खिलाड़ियों को 38 वे राष्ट्रीय खेलों में, बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया

       हल्द्वानी 2 जनवरी- गौलापार में 38 वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर जनपद नैनीताल में चल रहे फुटबॉल, ट्रायथलॉन और खो-खो के विशेष प्रशिक्षण शिविर का आज सहायक खेल निदेशक संजीव पौरी ने निरीक्षण किया और खिलाड़ियों से प्रशिक्षण शिविर में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और श्री पौरी ने निरीक्षण के दौरान खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

    इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल के साथ निरीक्षण कर खेलों की तैयारी को लेकर जानकारी ली। फुटबॉल संघ सचिव अख्तर अली, सुरेश पांडे, राजेंद्र सिंह नेगी, मनीष, कल्पना त्यागी, प्रियंका रावत, आदि मौजूद रहे।